◼️ पुलिस सेवाओं के साथ ही पुण्य कार्यों में अपनी भागीदारी कर बढ़ाया उत्तराखंड पुलिस का गौरव



रिपोर्ट :- अजय रावत

हरिद्वार :- तीर्थ नगरी हरिद्वार की पुलिस अपन पुलिस सेवाओं के साथ ही पुण्य कार्यों में भी बड़चढ़ कर भागीदारी कर रही है। जो कि वास्तव में हरिद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा उत्तराखंड पुलिस का गौरव बढ़ाया है। सोमवार को हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा हरिद्वार के विष्णु घाट एवं अन्य स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया। जिसको देखकर हरिद्वार में स्थानीय जनता एवं श्रद्धालुओं ने खूब प्रशंसा की।
 
तीर्थ नगरी हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में कांवड़ मेले से पूर्व विष्णु घाट, एवं राम प्रसाद गली, व हिल बाईपास में करीब दो हजार पुलिस कर्मियों द्वारा सफाई कर अपना योगदान दिया। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सफाई अभियान के दौरान जगरूकता का संदेश देते हुए बताया कि तीर्थ नगरी हरिद्वार को स्वच्छ रखना हर व्यक्ति का कर्तव्य है यदि सभी इस कार्य में अपना योगदान दे तो काफी हद तक हरिद्वार स्वच्छ और सुन्दर बनाया जा सकता है। एवं साफ सफाई रखने से गंभीर बीमारियों से भी बचा जा सकता है।

सफाई अभियान के पश्चात सभी पुलिस अधिकारियों ने गंगा स्नान करते हुए मां गंगा के जयकारे लगाए वहीं आज हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल ने कनखल के दक्ष मन्दिर में पहुंच कर प्रभु की स्तुति कर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि हर वर्ष कांवड़ मेले के दौरान असंख्य शिव भक्त हरिद्वार गंगा घाटों पर आते हैं जिससे यहां के घाटों की साफ सफाई में बड़ी ही कठिनाई रहती है। घाटों की साफ सफाई को गंभीरता से लेते हुए हरिद्वार पुलिस का प्रयास है कि सभी शिवभक्तों को साफ सफाई को लेकर संबंधित एजेंसियों का पूर्ण रूप से सहयोग करें।जिससे गंगा घाटों को स्वच्छ रखा जाए ।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में विष्णु घाट एवं अन्य स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया एवं आम जनमानस के साथ ही शिव भक्तों को भी प्रधानमंत्री भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देते हुए जागरूक किया। सफाई अभियान के पश्चात विष्णु घाट पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर मां गंगा से प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया। सफाई अभियान के दौरान पुलिस विभाग का अंग बनकर विभिन्न ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे रिक्रूट को कांवड़ ड्यूटी हेतु हरिद्वार बुलाया गया है
 कि रिक्रूट्स द्वारा सफाई अभियान के पश्चात गंगा घाट पर सूक्ष्म जलपान भी किया गया। सफाई अभियान के दौरान एसएसपी हरिद्वार एवं एसपी (क्राइम )रेखा यादव, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एवं कांवड़ मेले में तमाम पुलिस अधिकारियों ने मां गंगा जी में डुबकी लगाकर हर हर महादेव गंगा जी के जयकारे लगाए

 तत्पश्चात हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल एवं एसएसपी अजय सिंह के साथ अन्य पुलिस अधिकारी दक्ष मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर आशीर्वाद लिया एवं कांवड़ मेले के सफल आयोजन के लिए प्रार्थना वंदना की गई। इस  इस अवसर पर हरिद्वार  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Previous Post Next Post