सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा 13 वीं सब जूनियर व जूनियर राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन 29 व 30 सितंबर तथा 1 व 2 अक्टूबर को हाईटेक इंस्टिटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में होगा। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन बालक-बालिका दोनों वर्गों में किया जाएगा। 13 वीं सब जूनियर व जूनियर राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता का आयोजन गाजियाबाद में होना गाजियाबाद ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है। 

प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जल्द ही समितियों का गठन कर प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी भी सौंप दी जाएंगी। हाईटेक इंस्टिटयूट के चेयरमैन आनंद प्रकाश ने बताया कि हाईटेक इंस्टिटयूट का उददेश्य शिक्षा के साथ खेलों को भी बढावा देना है ताकि जनपद की खेल प्रतिभाएं जनपद, प्रदेश, नेशनल लेवल पर ही नहीं इंटरनेशनल लेवल पर भी चमकें और गाजियाबाद का नाम रोशन हो सके। इसी उददेश्य के तहत कॉलेज में 13 वीं सब जूनियर व जूनियर राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
Previous Post Next Post