रिपोर्ट :- जय कुमार
आगरा :- गांव नौबारी के हरिओम शिक्षालय बाल वाटिका में प्रातः 9 बजे 77वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख उत्तम सिंह काका द्वारा ध्वजारोहण कर सभी नन्हे बच्चों ने राष्ट्रगान बोला और अंत में भारत मां और वंदे मातरम के जयकारे लगाए, इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति गीत एवं नुक्कड़ नाटकों द्वारा लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. आरपी सिंह कुशवाहा, डॉ. मुकेश बौद्ध, श्रीमती लक्ष्मी कुशवाहा और कार्यक्रम का संचालन कर रहे राजेश धनगर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बाल वाटिका के संस्थापक हरिओम धनगर, महिपाल यादव ,महेश योगी, पुरुषोत्तम शर्मा, कैलाश चंद वर्मा, रामसेवक यादव, ओंकार सिंह यादव ,गोपीचंद बघेल आदि गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे।