सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- निंजा ब्रादर्स ने गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टी 20 मैच में मेटाडोर क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हर दिया। टीम ने 92 रन का लक्ष्य 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। मैच में निंजा ब्रादर्स ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया, जो सही साबित हुआ। मेटाडोर क्रिकेट क्लब 19.1 ओवर में 91 रन पर ही ढेर हो गया।
दीपक नारंग ने 19 व अनी ने 14 रन का योगदान दिया। दीपांशु माथुर ने 3 विकेट लिए। कप्तान नमित अग्रवाल व अंकुश जैन को 2-2 विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करते हुए निंजा ब्रादर्स ने 9.3 ओवर में 3 विकेट पर 92 रन बनाकर मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की। विनीत श्रीवास्तव ने 26 गेंद पर नाबाद 50 रन व अभि ने 20 गेंद पर नाबाद 28 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दीपांशु माथुर को दिया गया।