रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- गन्ना भुगतान में आ रही समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने वीरवार को जिला गन्ना अधिकारी के लोहिया नगर स्थित कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कार्यालय पर सौंपा और बकाया भुगतान दिलाने की मांग की।

रालोद जिलाध्यक्ष अमित त्यागी (सरना) ने कहा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ना, किसानों तथा मजदूरों सहित व्यापारियों की भी अजीविका का केंद्र बिंदु है। चीनी मिलों पर किसानों का पिछले सत्र का हजारों करोड़ रुपया बकाया है। इससे किसान, मजदूर, व्यापारियों का सामाजिक और आर्थिक ताना-बाना गड़बड़ हो गया है। सभी वर्ग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। कुछ किसान मानसिक अवसाद की वजह से खुदकुशी करने जैसा कदम उठाने को मजबूर हैं।

इस मौके पर सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू, अमरजीत सिंह बिड्डी, रेखा चौधरी, राजेंद्र चंदेला, रामभरोसे मौर्य, अरुण हिमा, अजीत सिंह, सतेंद्र तोमर, अजयवीर सिंह, रविंद्र चौहान, जीवन छाबड़ा, ऋषिपाल सिंह, बलवान, ओपी त्यागी, कुलदीप दुहाई, सत्यपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, मुन्नू चौधरी, अंकुर त्यागी आदि मौजूद रहे।

ये हैं प्रमुख मांगें

चीनी मिलों के विरुद्ध उचित कार्रवाई कर बकाया गन्ना भुगतान ब्याज सहित जल्द दिलाया जाए।

अक्टूबर माह से नया सत्र प्रारंभ हो रहा है। नए सत्र में 14 दिन में गन्ना भुगतान के लिए फूलप्रूफ प्लानिंग बनाई जाए।

नए सत्र के लिए किसानों को उनकी सुविधा अनुसार किसी भी क्रय केंद्र अथवा चीनी मिल पर गन्ना आपूर्ति की सुविधा दी जाए।
Previous Post Next Post