◼️मोटी रकम कमाने के चक्कर में बेटी और बेटे व दामाद की मदद से मां कर रही थी देहव्यापार का काम चढ़े पुलिस के हत्थे



रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान

हरिद्वार :- देवभूमि उत्तराखंड में पिछले काफी समय से लगातार अपराध बड़ रहे हैं जिसमें चोरी लूटपाट बलात्कार देह व्यापार जैसे मामले आए दिन सामने आ रहे हैं 
वहीं धर्मनगरी हरिद्वार में भी पिछले काफी समय से देह व्यापार का काम फल फूल रहा है जिसमें बड़े-बड़े होटलो आदि में भी देह व्यापार बड़े पैमाने पर चलाए जा रहे हैं । प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस महानिदेशक श्रीमान अशोक कुमार द्वारा भी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है ।
मोहे तीर्थ नगरी हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली में एक देहव्यापार का मामला सामने आया है जिसमें ज्वालापुर पुलिस द्वारा देहव्यापार चलाने वालों का भंडाफोड़कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

CO ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि दिनांक 07. 08.2023 को पीड़ित युवती ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस में शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने वाले व्यापार करने के लिए मजबूर किया जाता है और मना करने पर जान से मारने की धमकी तक दी जाती है इस पर तत्काल पीड़िता की शिकायत के आधार पर ज्वालापुर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया पूछताछ में पीड़ित युवती ने बताया कि वह अपने परिवार वालों से परेशान होकर अलग रहना चाहती थी इसी दौरान वह नौकरी हुआ अपने रहने की जगह की तलाश में भटक रही थी तभी अचानक उसकी मुलाकात हरिद्वार निवासी आशु प्रधान से हुई जिस पर आशु प्रधान ने उसकी मुलाकात बंटी नामक व्यक्ति से कराई जिस पर बंटी ने महिला को ज्वालापुर के एक कॉलेज के पीछे स्थित कालोनी में ले गया जहां मौजूद पहले से ही दो महिलाओं ने युवती को अनजान व्यक्तियों के साथ सोने के लिए कहा गया और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी गई जिसपर जबरन वीरता के साथ दुष्कर्म किया गया जिस पर ज्वालापुर पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकतम की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा एवं( एस टी यू )टीम के सहयोग से नवनिर्माणधीन कॉलोनी निकट रामानंद कॉलेज के पास एक मकान में छापेमारी कर मुख्य आरोपी महिला शीला रानी वह उसके बेटे सनी और बेटी साधना के साथ मौके पर ही पकड़ लिया गया पुलिस ने बताया कि मौके से ही दे व्यापार हेतु एक अन्य नाबालिग लड़की को भी बरामद किया गया है 

समस्त प्रकरण में महिला की तहरीर पर कोतवाली ज्वालापुर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है मामले में मुख्य अभियुक्त मूल रूप से मथुरा उत्तर प्रदेश की रहने वाली है पिछले काफी समय से हरिपुर कला (देहरादून )में निवास कर रही थी वर्ष 2013 में पति से विवाद होने के बाद वह देह व्यापार का धंधा करने लगी उसके बाद वर्ष 2015 में हरिद्वार शहर में आकर रहने लगी वो कई जगह मकान बदलकर अप्रैल 2023 में देव ग्रीन कॉलोनी ज्वालापुर किराए के एक मकान में रहने लगी तभी से इसी मकान में आरोपी महिला शीला अपनी बेटे सन्नी व बेटी साधना व दामाद विपिन कांत के साथ मिल गिरोह बनाकर मोटी रकम कमाने के चक्कर में देह व्यापार का धंधा करने लगे जिसमें हरिद्वार व दिल्ली आदि शहरों की गरीब मजबूर लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर अपने मकान पर लाकर ग्राहकों का इंतजाम कर उनसे देह व्यापार करवाया जाता था।जिसमें मुख्य आरोपी महिला का बेटा व दामाद ग्राहकों को लाने का काम करते थे व महिलाअपनी बेटी साधना के साथ मिलकर लड़कियों की निगरानी करती थी व उनके खाने की व्यवस्था करती थी। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी महिला वर्ष 2018 में एक हत्या के मामले में थाना रायवाला जिला देहरादून से भी जेल जा चुकी है और वर्तमान में जमानत पर चल रही है

ज्वालापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुकों में मुख्य आरोपी महिला शीला निवासी निकट रामानंद कॉलेज ज्वालापुर हरिद्वार व साधना पत्नी विपिन कांत ( उर्फ बंटी ) सन्नी राज पुत्र रणजीत निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है 

जिसमें एक आरोपी विपिन कांत उर्फ बंटी निवासी ग्राम नवीपुर खुर्द थाना हाथरस उत्तरप्रदेश फरार चल रहा है
पुलिस द्वारा मौके से लड़कियों के दो फोटो ग्राफ दो आधार कार्ड एक मोबाइल फोन एक पेन कार्ड एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है

आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में निहारिका सेमवाल CO ज्वालापुर,
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर कुन्दन सिंह राणा,
वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष सेमवाल, उप निरीक्षक विकास रावत ,महिला उप निरीक्षक, पूजा पांडे, कांस्टेबल दिनेश कांस्टेबल रोहित रहे 
वहीं A.H.T.U की टीम में राजेंद्र कठैत प्रभारी AHTU ,
उप निरीक्षक किरण गुसाईं, म0 हेड कांस्टेबल विनीता सेमवाल,महिला हेड कांस्टेबल हेमलता मौजूद रहे।
Previous Post Next Post