◼️मामूली कहासुनी को लेकर पड़ोसी परिवार के लोगों ने ही युवक की कर दी हत्या



रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान

हरिद्वार :- उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर में पिछले काफी समय लगातार बड़ी घटनाएं हो रही हैं जिसमें आए दिन लूट चोरी देहव्यापार हत्या जैसी घटनाएं आम बात हो गई है बढ़ते जिले में बढ़ते अपराधों से आम जनमानस में दहशत का माहौल बना हुआ है

वहीं कल शुक्रवार की देर रात रुद्रपुर के बिलासपुर रोड पर स्थित प्रीत विहार कालोनी में दो लोगों में आपसी मामूली बात को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई। जिससे कॉलोनी में सनसनी फ़ैल गई हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल शुक्रवार की देर रात रूद्रपुर शहर बिलासपुर रोड स्थित प्रीत विहार कालोनी प्रताप नाम का एक युवक का अपने पड़ोस के ही कुछ लोगों से मामूली कहासुनी हो गई थी जिसके बाद पड़ोसी परिवार ने योग पर धारदार हथियार से हमला कर दिया आरोप है कि आरोपी युवक को अपने घर में खींच कर ले गए और  दरवाजा बंद कर दिया जिससे आसपास के लोगों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया  लेकिन दरवाजा न खुलने पर लोगों द्वारा  पुलिस को सूचना दी गई

सूचना मिलने पर रुद्रपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह राठौर अपनी पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। जिस पर पुलिस द्वारा दरवाजा खुलवाया गया
दरवाजा खुलने पर अंदर देखा कि प्रताप बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा मिला। जिस पर पुलिस द्वारा युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर जिला अस्पताल चिकित्सकों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर  विक्रम सिंह राठौर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
व पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Previous Post Next Post