आशुतोष तिवारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते अनिल शर्मा



सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर निंजा ब्रादर्स व स्पेशल इलेविन के बीच खेले गए मैच में निंजा बादर्स विजयी रहा। टीम ने स्पेशल इलेविन को 98 रन से हराया। मैच में टॉस हारने के बाद निंजा ब्रादर्स ने पहले बल्लेबाजी की व निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 का मजबूत स्कोर बनाया। कप्तान नमित अग्रवाल ने सबसे अधिक 38 रन बनाए। 

अभि ने 25 रन का योगदान दिया। नीरज कुमार व अभिषेक ने 2-2 विकेट लिए। 173 रन के लक्ष्य का पीा करते हुए स्पेशल इलेविन 13.5 ओवर में मात्र 74 रन पर ही आउट हो गई। अभिषेक ने नाबाद 22 रन बनाए। हसन ने 19 रन का योगदान दिया। आशुतोष तिवारी ने 4 व सौरभ पटेल ने 2 विकेट लिए। आशुतोष तिवारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
Previous Post Next Post