सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
ग़ाज़ियाबाद :- जीवक धम्मार्थ चिकित्सालय का एलजीएफ 105 शुभमंगलम बिल्डिंग आरडीसी राज नगर गाजियाबाद में मुख्य अतिथि नगर निगम पार्षद नीरज गोयल के द्वारा रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके और भंतेजी के द्वारा बुद्ध वंदना के साथ शुभारंभ हुआ। जिसका संचालन जीवक विद्यापीठ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) के द्वारा किया जाएगा। नीरज गोयल ने जीवक विद्यापीठ ट्रस्ट के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चिकित्सालय का शुभारंभ किया है यह बहुत ही सराहनीय कार्य किया है और इस तरह के कार्य के लिए मैं संस्था अध्यक्ष और समस्त टीम सदस्यों को शुभकामनाएं बधाई देता हूं कि आप लोगों ने जरूरतमंद गरीब लोगों के लिए इस तरह की चिकित्सालय सेवा शुरू की।
जीवक विद्यापीठ ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ अशोक राज विमल ने बताया कि विश्वस्तरीय मानको से परिपूर्ण आधुनिक उपकरणों से युक्त जीवक धम्मार्थ चिकित्सालय में जहां समस्त पुरानी से पुरानी एवं सामान्य बीमारियों का इलाज वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति सक्षम एवं अनुभवी विशेषज्ञो द्वारा विशेष इलाज बिना किसी दुष्परिणाम के सफलता पूर्वक किया जाएगा। जिसमें मरीज को आयुर्वेद, होम्योपैथी, कपिंग थेरेपी, एक्यूप्रेशर, आहार चिकित्सा, रैकी थेरेपी, नेचुरोपैथी, योगा, मसाज थेरेपी, विपश्यना/ध्यान, फिजियोथैरेपी द्वारा उपचार दिया जाएगा। इस अवसर पर डॉक्टर टीम डॉ रोहित देव, डॉक्टर सुशील राणा, डॉक्टर अवधेश कुमार, डॉक्टर सौरभ सिंह, के द्वारा लोगों का स्वास्थ्य चेकअप किया गया।
मंच संचालन कर रहे विजय बौद्ध ने मंच के माध्यम से सभी अतिथि गणों का हार्दिक अभिनंदन किया और चिकित्सालय के बारे मेंअवगत करते हुए बताया कि चिकित्सालय में प्रत्येक रविवार को बीपी, शुगर, हाइट, वेट और हीमोग्लोबिन की जांच निःशुल्क की जाएगी और मरिज सुविधा हेतु पंजीकरण शुल्क ₹10, थेरेपी शुल्क मात्र ₹50 और एक सप्ताह की दवाई मात्र ₹30 रखी गई है। और डॉक्टर रोहित देव ने सभी को चिकित्सालय में होने वाली बीमारियों के इलाज के बारे में बताया मुख्य रूप
अश्वनी गौतम, सुशील गौतम, अजय प्रधान, प्रवेश कुमार, हेमंत कुमार, योगेश कुमार, प्रनवीर सिंह व्यास, जेपी वर्मा, शांति स्वरूप बौद्ध, नरेंद्र दीप, बृजगौतम, तरुण कुमार, राकेश कोरी, जगदीश प्रसाद ,अशोक कुमार, मनोज कुमार, देवेंद्र कुमार, सीमा राज, मोनिका गौतम, संतोष देवी, गर्गी गौतम ,काजल राज, खजानी बौद्ध, कुसुम लता पन्ना आदि सम्मिलित हुए।