सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- संविधान सभा के सचिव व संविधान पर डॉ बी आर अंबेडकर के साथ हस्ताक्षर करने वाले एकमात्र सदस्य पदमश्री से सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी रत्नप्पा कुंभकार की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया गया। अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार संघ के राष्ट्रीय विधि सलाहकार एडवोकेट भूपेंद्र चित्तौडिया के बी 13 लोहियानगर स्थित कार्यालय पर संविधान सभा के सचिव व संविधान पर डॉ बी आर अंबेडकर के साथ हस्ताक्षर करने वाले एकमात्र सदस्य पदमश्री से सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी रत्नप्पा कुंभकार की जयंती मनाई गई। 

एडवोकेट भूपेंद्र चित्तौडिया, एडवोकेट ऋषिपाल, एडवोकेट रवि कुमार आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। एडवोकेट भूपेंद्र चित्तौडिया ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी रत्नप्पा कुंभकार संविधान सभा के सचिव थे और संविधान पर हस्ताक्षर करने वाले प्रमुख व्यक्तियों में शामिल थे। वे महाराष्ट्र से सांसद व चार बार विधायक रहे। महाराष्ट्र सरकार में चार बार मंत्री भी रहे और उन्होंने दलित वंचितों के हित के लिए अनेक कार्य किए। इसी के चलते उन्हंें भारत सरकार ने पदमश्री से सम्मानित किया।
Previous Post Next Post