रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- इंदिरापुरम् स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से हिंदी दिवस पर शिक्षकों का सम्मान किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल प्रिया जॉन ने बताया कि हिंदी दिवस के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता कविता, दोहावली, रैप और लघु–नाटिका के माध्यम से विद्यार्थियों ने मातृभाषा हिंदी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर‘ की कविता रश्मिरथी का साभिनय वाचन तथा नरेश मेहता कृत ‘मृत्तिका‘ के नाट्य–रूपांतरण द्वारा विद्यार्थियों में साहित्य के प्रति रुचि उत्पन्न करने का प्रयास किया गया। इस दौरान शिक्षकों का सम्मान भी किया गया।
सभा में उपस्थित अध्यापकों व विद्यार्थियों में उत्साह दिखाई दिया। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में हिंदी विभाग की कॉर्डिनेटर सुमन मित्तल ने सभी को धन्यवाद व्यक्त किया।