सुशील कुमार शर्मा
स्वतन्त्र पत्रकार......✍🏻
     
गाजियाबाद :- रोटरी क्लब गाजियाबाद चिरंजीव विहार द्वारा गवर्नर आधिकारिक आगमन व शिक्षक दिवस का आयोजन गत सायं  होटल मेडन्स में किया गया जिसमें विशेष रूप से ग़ज़ियाबाद के आर्ट ऑफ़ लिविंग के वरिष्ठ अध्यापक श्रवण मित्तल  का  अभिनन्दन किया गया । इसके अतिरिक्त प्रतिभा सिंघल व शशि राठी  को भी उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया  । गवर्नर  रोटरी प्रियोतोष  द्वारा क्लब के कार्यों की समीक्षा व सराहना की गई। 
    
सभा में डीडीए रोटेरियन पंकज जैन  व रोटेरियन अमित गुप्ता  ने गवर्नर प्रियतोष  के साथ क्लब के कार्यों की समीक्षा की। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन गौरव गुप्ता  द्वारा सभा की अध्यक्षता की गई तथा क्लब सचिव रोटेरियन डॉक्टर अजय कुमार  ने क्लब की आगामी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। सभा में दो नए सदस्यों  को पिन लगाकर सदस्यता ग्रहण कराई गयी। उप प्रधान संजय सिरोही  ने सभा को संचालित किया। सभा में श्वेता गुप्ता , मोनिका कौशल ,स्मृति शर्मा ,ललित , संजय गुप्ता , मनोज अग्रवाल  विशेष रूप से उपस्थित रहे। सहायक गवर्नर संदीप मिगलानी  ने श्रवण  को शॉल व सम्मान पत्र देकर सम्मानित  किया।
Previous Post Next Post