रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर अतुल राघव ने सोमवार को स्वच्छता रैली को दिखाई हरी झंडी। इस रैली का आयोजन सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल ने किया था।
स्वच्छता और हरिता के प्रति अपने प्रतिबद्धता के साथ, अतुल राघव ने स्वच्छता रैली के प्रारंभिक दौर में हरी झंडी को दिखाकर आगाज किया। इस रैली में सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राएं ने जुटकर शहर की सफाई और स्वच्छता के प्रति अपना समर्थन प्रकट किया।
बता दे कि, अतुल राघव एक भारतीय ताइक्वांडो खिलाड़ी एवम भारतीय रेफ्री भी है जिन्होंने अपने दमखम से अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा चूके है। फिलहाल में, वे गाजियाबाद नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर है।
अतुल राघव ने इस मौके पर कहा, "स्वच्छता हम सभी की जिम्मेदारी है, और हमें इसे निभाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। स्वच्छता के माध्यम से हम अपने शहर को हरित और स्वस्थ बना सकते हैं।" साथ ही साथ, सफाई ना रखने वालो के लिए भी एक संदेश देते हुए अतुल ने कहा कि, "वैसे तो सफाई हम सबकी जिम्मेदारी है परंतु सफाई नहीं रख सकते तो गंदगी भी ना करे, गंदगी ना करना भी सफाई रखने में उतना ही बड़ा योगदान करना है।"
स्वच्छता रैली में शामिल होने वाले युवा बच्चे इस संदेश को सशक्त करने के लिए साथ आए और एक स्वच्छ और हरित गाजियाबाद की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया। इस प्रक्रिया में शिक्षा संस्थानों का साथ देना महत्वपूर्ण है और सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल ने इसका महत्वपूर्ण उदाहरण प्रस्तुत किया है।
स्वच्छता रैली में सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राएं ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व के साथ जागरूक करने के लिए नाटक और गीत प्रस्तुत किए। इस उपलक्ष्य में निगम ने स्वच्छता और हरिता को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को पुनरावलोकन किया।
इस स्वच्छता रैली के माध्यम से, गाजियाबाद नगर निगम और स्थानीय स्कूल ने एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है कि स्वच्छता हम सभी की जिम्मेदारी है और हम सभी को इसमें भागीदारी लेनी चाहिए। यह रैली नगर के नागरिकों के बीच स्वच्छता की जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।
स्वच्छता रैली का यह सफल आयोजन शहर के लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। इसके माध्यम से गाजियाबाद नगर निगम और उनके ब्रांड एंबेसडर अतुल राघव ने एक स्वच्छ और हरित भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।