सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद :- कविनगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मुनि अनुकरण सागर महाराज विराजमान हैं जिनके सोलह कारण के उपवास चल रहे हैं। निरंतर 32 उपवास में महाराज कुछ भी नहीं ले रहे हैं। उनसे प्रेरणा लेकर कई श्रावकों ने भी 10 लक्षण व्रत रखें। दिन में मात्र एक बार जल लेकर उन्होंने 10 दिन तक यह व्रत रखे । ऐसे श्रावकों का जैन महिला समिति व मंदिर कमेटी ने स्वागत-अभिवादन किया।
प्रशांत जैन, भूपेंद्र जैन राजू, पूनम जैन, दीपक जैन, पूजा जैन, प्रणव जैन, विभा जैन आदि श्रावकों ने इन व्रतों का दस दिन तक पूर्ण पालन किया। पर्यूषण पर्व पूर्ण होने पर मुनि अनुकरण महाराज के सानिध्य में सभी व्रतियों का पारणा श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कविनगर में करवाया गया। जंबू प्रसाद जैन, प्रदीप जैन, नवीन जैन, अजय जैन, रेखा गोयल, नीतू जैन, प्रणति रिचा जैन आदि भी मौजूद रहे।