रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- बजरिया स्थित जेकेजी हैप्पी स्कूल में बुधवार को पुलिस विभाग के सहयोग से महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत व्याख्यान व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं को सुरक्षा सम्बंधी टिप्स दिए गए। कार्यक्रम का उदघाटन स्कूल के प्रबंधक जे. के. गौड़ ने किया। पुलिस विभाग की महिला उमिता शर्मा पिंक बूथ, दूधेश्वर नाथ, कोतवाली गाजियाबाद ने चित्र प्रदर्शनी, वृत्त चित्र के अलावा मार्शल आर्ट के विभिन्न दांवों के बारे में बताया जिससे जरूरत पड़ने पर अपनी रक्षा की जा सके। पुलिस विभाग की महिला ने छात्राओं से कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से उनके साथ है। महिलाएं किसी से भी कम नहीं हैं। उनके अंदर इतनी ताकत होती है कि वे बड़ी से बड़ी मुसीबत का भी सामना कर सकती हैं। अतः वे किसी से घबराएं नहीं और कोई भी संकट दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। 

स्कूल के प्रबंधक जे. के. गौड़ ने कहा कि महिलाएं किसी भी चीज में पुरूषों से कम नहीं हैं। वे बिल्कुल भी कमजोर नहीं हैं। अतः किसी से भी ना घबराएं और खुद पर यह भरोसा रखें कि व अपनी रक्षा करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। मार्शल आर्ट सीखकर भी अपनी रक्षा की जा सकती है। पुलिस भी उनकी मदद के लिए पूरी तरह से उनके साथ है। उनकी रक्षा के लिए कई कानून भी बनाए गए हैं, जिनकी उन्हें जानकारी रखनी चाहिए। जे.के. गौड़ ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन लगातार होना चाहिए ताकि महिला सशक्तिकरण का सपना पूरा हो सके।
Previous Post Next Post