रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- एमएमएच कॉलेज के विधि विभाग के नवप्रवेशित छात्रों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम मुख्य सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो पंकज त्यागी ने विधि विभाग की गौरवशाली परंपरा एवं विधि की बारीकियों समझाते हुए एलएलबी कोर्स के व्यापक रूपरेखा प्रस्तुत की। प्राचार्य प्रो पीयूष चौहान ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे महाविद्यालय के नियमों के दायरे में अपने ज्ञान को बढ़ाते हुए नए आयामों की खोज हेतु उत्साहित किया।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो केशव कुमार ने महाविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न छात्र सहयोगी योजनाओं से परिचित कराया, जबकि डॉ कुमुदेश कुमार सिंह ने परीक्षा से संबंधित नियमों एवं बारीकियों से परिचित कराया। कार्यक्रम में अनुशासन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा छात्र-सहयोगी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रो योगेन्द्र सिंह, डॉ क्रांति बोध, प्रो अपर्णा मल्होत्रा, प्रो सुनयना त्रिशल, प्रो सीमा शर्मा, प्रो रीमा अग्रवाल, डॉ उमेश कुमार, डॉ पूनम चौधरी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।