रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- भाजपा के वरिष्ठ नेता और महानगर के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने कहा है कि हमारे गाजियाबाद में 20 अक्टूबर से रैपिडेक्स रेल का शुभारंभ होना हम गाजियाबाद के नागरिकों के लिए बहुत ही गर्व की बात है उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समस्त देश का और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है।
गाजियाबाद में पिछले नौ वर्षों में हमारे सांसद वी के सिंह के द्वारा गाजियाबाद में विकास के बड़े-बड़े कार्यो को कराया गया है इसमें देश की प्रथम रैपिडेक्स रेल का गाजियाबाद से आरंभ होना जनरल साहब की बड़ी सफलताओं में से एक है इस रेल के चलने से क्षेत्र के लाखों लोगों को आवागमन में सुविधा के साथ-साथ अनेकों लोगों को रोजगार भी प्राप्त हो रहा है तथा संजीव गुप्ता ने रैपिडेक्स रेल के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक सम्मिलित होने की अपील भी की है।