रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- रविवार को एचएलएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता के अंतिम दिन हुए मुकाबले में अंडर-19 बॉयज में एवीएम राजनगर की टीम, जबकि गर्ल्स में के फर्स्ट की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया।
15 अक्टूबर दिन रविवार को खेले गए टूर्नामेंट में अंडर 19 बॉयज के पुरुष श्रेणी में पहले स्थान पर एवीएम राजनगर टीम रही। जिसके बेस्ट प्लेयर कृष्ण त्यागी रहे। दूसरा स्थान संस्कार वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद में प्राप्त किया जिसके बेस्ट प्लेयर सचिन रहे। तीसरे स्थान पर ग्रीनलैंड स्कूल रहा, जिसमें बेस्ट प्लेयर आकाश रहे।
ओपन कैटिगरी गर्ल्स में पहला स्थान के फर्स्ट स्कूल ने हासिल किया। जिसकी बेस्ट प्लेयर छवि तोमर रहीं।
दूसरा स्थान डीडीपीएस अशोक नगर ने हासिल किया, जिसकी बेस्ट प्लेयर स्नेहा रही और तीसरा स्थान जयपुरिया की टीम ने हासिल किया और बेस्ट प्लेयर अदिति रही।
इस मौके पर एचएलएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के सचिव सुनील मिगलानी, जिला वालीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मवीर डबास और वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर चौधरी उपस्थित रहे।