सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- क्रिकेज क्रिकेट ग्राउंड पर टीपीजी क्रिकेट अकैडमी व प्रोफेशनल क्रिकेट क्लब के बीच मैच हुआ जिसमें टीपीजी क्रिकेट अकैडमी 63 रन से विजयी रहा। शतकीय पारी खेलने वाले अक्षत शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। मैच में टॉस प्रोफेशनल क्रिकेट क्लब ने जीता व टीपीजी क्रिकेट अकैडमी को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने निर्धारित 40 ओवर में 1 विकेट पर 252 रन का स्कोर खडा कर दिया।
अक्षत शर्मा 106 गेंद पर 100 रन की शतकीय पारी खेली और उसके बाद वे बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। अक्षत ने अपनी 100 रन की पारी में 10 चौके लगाए। संजय तनु ने 48 रन का योगदान दिया जबकि डीसी यादव 58 रन बनाकर नाबाद रहे। 253 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पो्रफेशनल क्रिकेट क्लब 40 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन ही बना पाया और 63 रन से मैच हार गया। कप्तान गौरव ठाकुर ने सबसे अधिक 67 रन बनाए। अनुराग ने 33 रन का योगदान दिया। आदर्श राजपूत व योगेश कश्यप ने 3-3 विकेट लिए।