रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह IAS जिलाधिकारी की प्रेरणा से सभापति डॉ सुभाष गुप्ता द्वारा दीनदयाल पुरी, नंदग्राम स्थित नगरीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहुंच कर चयनित क्षय रोगियों को पुष्टाहार पोटली वितरित की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लक्ष्य 2025 को भेदने के लिए सोमवार को रेड क्रॉस गाजियाबाद ने सेवा अध्याय में एक नया पृष्ठ जोड़ दिया। जिसके लिए रेड क्रॉस सभापति डॉक्टर सुभाष गुप्ता ने स्वयं केंद्र प्रभारी डॉ ललित कुमार, गौरव मिश्रा व नीरज शर्मा की उपस्थिति में 15 क्षय रोगियों को पुष्टाहार पोटली वितरित की साथियों उन्हें स्वस्थ रहने की सलाह दी।
सभापति ने बताया कि उन्हें आश्चर्य तब हुआ जब देखा की सभी रोगी अवस्क लड़कियां थी जो गहन विचारणीय विषय है जिसके लिए हमें बैठकर समीक्षा करनी चाहिए कि किस प्रकार हम सब मिलकर इस भयानक बीमारी से निजात पा सकते हैं।
आओ साथ चले