◼️हत्या की खबर से देहरादून पुलिस में मचा हड़कंप



रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान

हरिद्वार :- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार डालनवाला क्षेत्र में एक युवक ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। वहीं बताया जा रहा है कि हत्यारे के पिता उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में डिप्टी एस पी के पद पर तैनात हैं और कल देर रात अचानक इस युवक ने अपनी मां उम्र 55 वर्ष की लोहे के सब्बल मारकर बे रहमी से हत्या कर दी।

आरोपी ने मां की हत्या करने के बाद खुद की भी नस काट ली। 
हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है । गिरफ़्तार आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं राजधानी देहरादून में हत्या की खबर मिलते ही सनसनी फ़ैल गई । वहीं मौके पर देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह भी पहुंचे । उन्होंने बताया कि जिस युवक ने अपनी मां की हत्या की है उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं है। वहीं जानकारी प्राप्त हुई है कि आरोपी युवक की पहले ही मानसिक रोग की दवाई चल रही है। फिल्हाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस द्वारा हत्या के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है।
Previous Post Next Post