रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- निगम की भूमि को कब्जा मुक्त करने के लिए लगातार गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों का प्रयास चल रहा है जिसके क्रम में सिद्धार्थ विहार विजयनगर स्थित 14000 वर्ग मीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया स्वयं संबंधित अधिकारियों के साथ नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक भी उपस्थित रहे, नगर आयुक्त द्वारा भू माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश संपत्ति अधिकारी को दिए गए हैं।

नगर आयुक्त के नेतृत्व में लगातार सरकारी निगम की भूमि को कब्जा मुक्त करने का अभियान चल रहा है नगर आयुक्त द्वारा संबंधित संपत्ति विभाग की टीम को निगम की भूमि पर नजर बनाए रखने के लिए कड़े शब्दों में निर्देश जारी किए हैं नगर आयुक्त द्वारा संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम को शिकायत का इंतजार ना करने तथा वृहद स्तर से अभियान चलाने के लिए कहा गया है।

वरिष्ठ संपत्ति प्रभारी अरुण कुमार यादव द्वारा बताया गया कि सिद्धार्थ विहार मीठे पुर गांव में लगभग 14000 वर्ग मीटर भूमि जिस पर कब्जा करने का प्रयास हो रहा था उसको तत्काल निगम द्वारा कब्जे में लिया गया जिसकी कीमत लगभग 70 करोड़ बताई जा रही है खसरा नंबर 33/5 है, नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम मे उक्त भूमि पर निर्माण विभाग द्वारा बाउंड्री का कार्य भी तेजी से किया जाएगा।

गाजियाबाद नगर निगम संपत्ति विभाग की टीम महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में निगम सीमा अंतर्गत पैमाइश का कार्य तेजी से कर रही है तथा निगम की भूमि को कब्जा मुक्त कर बाउंड्री वॉल का कार्य कर रही है जिसमें जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग मिल रहा है, भूमाफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए भी नगर आयुक्त द्वारा चेतावनी दी गई है।
Previous Post Next Post