रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- महाविद्यालय में चित्रकला विभाग द्वारा एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों की तीन दिवसीय वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा डीन कला संकाय चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में छात्र निशांत कुमार द्वारा भ्रष्टाचार पर बनाई गई पेंटिंग सराहना का केंद्र रही। प्रदर्शनी में विशिष्ट अतिथि डॉ. लाल रत्नाकर व डॉ. हेमंत कुमार राय ने बच्चों को चित्रकला के गुर भी बताए। 

प्रदर्शनी के आयोजन में विभाग के प्रभारी मूल चन्द वर्मा प्राध्यापक सूर्य प्रकाश लैब सहायक प्रदीप कुमार की अहम भूमिका रही। प्रदर्शनी में महाविद्यालय के शिक्षक प्रो. केशव कुमार, डॉ. कुमुदेश कुमार, डॉ . रीना सिंह, डॉ. संजीत प्रताप सिंह, डॉ. शैलेंद्र गंगवार, डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. उत्तम कुमार ने बच्चों के चित्रों को देखा, सराहा और चित्रकला की बारीकियों पर अपने विचार साझा किए। प्रदर्शनी दिनांक 6 नवंबर तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी।
Previous Post Next Post