सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- जीएमएस व फ्रीडम फाइटर्स के बीच खेले गए मैच में जीएमएस 109 रन से विजयी रहा। जीएमएस ये मिले 283 रन के टारगेट के जवाब फ्रीडम फाइटर्स 173 रन ही बना पाया। मैन ऑफ मैच का पुरस्कार नाबाद शतक लगाने वाले अक्षत शर्मा को दिया गया। केडीपी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में जीएमएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की व अक्षत शर्मा के 115 गेंद पर बनाए नाबाद 123 रन की मदद से 35 ओवर में 5 विकेट पर 282 रन का स्कोर खडा किया। अंश वत्सल ने 58 रन का योगदान दिया। अर्पित पांडे व दिव्यांश ने 2-2 विकेट लिए। 283 रन के लक्ष्य करा पीछा करते हुए फ्रीडम फाइटर्स 7 विकेट पर 173 रन ही बना पाया। दीप चौधरी ने 46 रन व दिव्यांश ने 34 रन का योगदान दिया। जय कश्यप व अवि शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।