◼️श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर अयोध्या से प्राप्त मन्त्रपूजित अक्षत का वितरण श्रीमहंत नारायण गिरि की अध्यक्षता में होगा
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- सिद्ध पीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में शुक्रवार को श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रविवार 24 दिसंबर को मंदिर में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर अयोध्या से प्राप्त मन्त्रपूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्रीमहंत नारायण गिरि ने बताया कि दिल्ली संत महामंडल, विश्व हिंदू परिषद व धर्मयात्रा महासंघ के सहयोग से मंदिर में रविवार को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर अयोध्या से प्राप्त मन्त्रपूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा और भक्तों को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर अयोध्या से प्राप्त मन्त्रपूजित अक्षत का वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं श्रीमहंत नारायण गिरि करेंगे और दिल्ली संत महामंडल के महामंत्री नवल किशोर दास महाराज, कोषाध्यक्ष महन्त धीरेंद्र पुरी महाराज, प्राचीन त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर दिल्ली गेट के महंत गिरिशानंद गिरि महाराज विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे। बैठक में मनप्रीत, विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष आलोक कुमार गर्ग, धर्म यात्रा महासंघ के अध्यक्ष विकास बंसल, वरिष्ठ समाजसेवी अजय चोपड़ा भी मौजूद रहे।