रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- एएस पहले ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को टीपीजी क्रिकेट अकैडमी व हीरो बॉयज के बीच मैच खेला गया। मैच को टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने 9 विकेट से जीत लिया। ट्राइडेंट स्पोटर्स क्लब के मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर हीरो बॉयज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और टीम 29.2 ओवर में 109 रन पर ही आउट हो गई। संदीप पाल 39 रन के अलावा टीम का एक भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाया। 

टीपीजी क्रिकेट अकैडमी के सुमित प्रकाश ने 3, पार्थ गोस्वामी, संजय तनू व अव्यक्त त्यागी ने 2-2 विकेट लिए। 110 रन का लक्ष्य टीपीजी क्रिकेट अकैडमी के लिए बेहद आसान साबित हुआ। टीम ने 13.4 ओवर में एक विकेट खोकर ही 112 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया। सिद्धार्थ ने 44 रन बनाए। पार्थ गोस्वामी ने नाबाद 45 रन की पारी खेली।  संजू तनू ने नाबाद 13 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरफनमौला खेल के लिए पार्थ गोस्वामी को दिया गया।
Previous Post Next Post