रिपोर्ट :- अजय रावत
ग़ाज़ियाबाद :- मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ के राज्यों के चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने पर भाजपा ग़ाज़ियाबाद के पूर्व महानगर संयोजक व अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सरदार एसपी सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं व शीर्ष नेतृत्व को को बधाई देते हुए कहा कि तीन राज्यों में भाजपा को प्रचंड बहुमत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा व शीर्ष नेतृत्व की सुशासन की गारंटी दिया जाना है। जनता अब झूठे वायदों में आने वाली नहीं है, वो विकास की गारंटी चाहती है, डबल इंजन की सरकार ही विकास की गारंटी दे सकती है। चुनाव के नतीजे इस बात का संकेत है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा पूर्ण बहुमत से केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाएगी।