रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा विज्ञापन प्रभारी तथा अन्य टीम को अवैध रूप से लगे हुए होल्डिंग / विज्ञापन पट हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं, संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश, पल्लवी सिंह विज्ञापन प्रभारी तथा समस्त जोंन के प्रभारी टीम बनाकर शहर से अवैध विज्ञापन के विरुद्ध कार्यवाही करेंगे जिसके लिए प्रवर्तन दल भी सहयोग में रहेगा, नगर आयुक्त द्वारा प्रतिदिन अवैध हटे होल्डिंग की की रिपोर्ट भी चाही गई है जिसके लिए रोस्टर बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत अवैध होल्डिंग/यूनीपोल/ विज्ञापन पट हटाने के लिए विशेष कार्यवाही चल रही है जिसकी क्रम में कविनगर जोन के अंतर्गत वृहद स्तर पर कार्यवाही करते हुए आरडीसी, राजनगर, हापुर चुंगी,संजय नगर, गोविंदपुरम तथा कलेक्ट्रेट पर अवैध रूप से लगे हुए होल्डिंग्स, यूनीपोल को हटाया गया।
गाजियाबाद नगर निगम की टीम प्रतिदिन अलग-अलग जोंन में विशेष अभियान चलाते हुए अवैध होल्डिंग यूनीपोल को हटाएगी जिसकी शुरुआत कवि नगर जोन से हो चुकी है, जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग निगम को प्राप्त हो रहा है जो की सराहनीय है, महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम शहर की सुंदरता तथा स्वच्छता को लेकर लगातार प्रयासरत हैl