रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- वन स्टेप क्लाउड सॉल्यूशंस व गाज़ियाबाद ब्लड सेंट्रल में समाज कल्याण के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर वन स्टेप क्लाउड सॉल्यूशंस के चेयरमैन निकुंज गोयल के ऑफिस 411 तुराब नगर निकट किराना मंडी में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर सार्थक केसरवानी व टीम ने रक्तदान शिविर का संचालन किया निकुंज गोयल दीपांशु गोयल एवं उनकी टीम ने भी सराहनीय सहयोग दिया।
रक्तदान शिविर में निम्न अतिथियों ने अपना सहयोग दिया
SHO कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह,संदीप बंसल जिलाध्यक्ष, प्रेम प्रकाश चीनी व्यापारी नेता, स्नेह सिसोदिया राष्ट्रीय जॉइंट सेक्रेटरी उज्जवल भारत मिशन, तनुज गंभीर कोऑर्डिनेटर DVF टीम, तरूण प्रजापति,सुनील गर्ग स्टाफ ऑफिसर सिविल डिफेंस,
इस अवसर पर इन्होंने भी अपना सहयोग दिया गाज़ियाबाद ब्लड बैंक की टीम से जितेन्द्र सिंह, प्रशान्त राणा, बिंटू कुमार, विपुल शर्मा, निशा शर्मा, एवं वन्दना लखनपाल,
रक्तदान शिविर में आने वाले अतिथि देवो मतदाताओं का निकुंज गोयल ने सभी का धनयबाद आभार व्यक्त किया।