रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान 

हरिद्वार :- गत दिवस हरकी पौड़ी पुलिस टीम ने एक अभियान चलाते हुए एक नाबालिग के पिता का करीब 38 हजार रूपये का चालान करते हुए बड़ी कार्रवाई कर स्कूटी सीज की है। वहीं, इस कार्रवाई के बावजूद भी क्षेत्र के नाबालिगों में पुलिस की इस कार्रवाई का जरा भी खौफ दिखाई नहीं दे रहा है। श्रवण नाथ नगर, शिवमूर्ति गली, देवपुरा, मायापुर, ललतारौ पुल, ब्रहमपुरी, भाटिया भवन, बस स्टैंड, रेलवे रोड सहित अन्य गलियों में तेज रफ्तार से स्कूटी चलाकर नाबालिग छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बढ़ों तक को ‌चोटिल कर रहे हैं और मना करने पर उनके मां-बाप लड़ाई झगड़े को उतारू हो रहे हैं। 

क्षेत्रीय निवासियों ने हरिद्वार के एसएसपी से ऐसे नाबालिगों के अभिभावकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि 12 से 15 साल के छोटे बच्चे गलियों में स्टंट मारते हुए लोगों को चोटिल कर रहे हैं और तेज रफ्तार के साथ साथ तेज ध्वनि के होर्न मारकर भी शांति भंग कर रहे हैं। पुलिस को जल्द ही ऐसे नाबालिगों को चिन्हित कर कार्रवाई करनी चाहिए। इस बाबत जानकारी देते हुए सीओ ट्रे‌फिक राकेश रावत ने बताया कि इस प्रकार की शिकायतें मीडिया सहित लोगों द्वारा मिल रही है। जल्द ही ऐसे नाबालिगों को चिन्हित कर चालानी कार्रवाई करते हुए सीज की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
Previous Post Next Post