सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद :- प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में आयोजित चतुर्थ अतुल मैमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल सोमवार को हेरिटेज पब्लिक स्कूल व जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया। 137 रन की जीत के साथ हेरिटेज पब्लिक स्कूल ने टूर्नामेंट जीत लिया। फाइनल में टॉस जीतकर हेरिटेज पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी की व 30 ओवर में 199 रन बनाए।
केशु ने 95 रन की पारी खेली। 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल 17 ओवर में 62 रन पर ही ढेर हो गया। लक्ष्य ने 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार केशु को 95 रन की पारी खेलने के लिए दिया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता व निदेशक मुनीश अग्रवाल ने बैस्ट बैट्समैन का पुरस्कार एकल्वय पब्लिक स्कूल के हर्ष, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार हेरिटेज पब्लिक स्कूल के अंश व मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार हेरिटेज पब्लिक स्कूल के ही केशु को दिया गया।