रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल आईपीएस का तबादला हाथरस में पुलिस कप्तान के पद पर हो गया है। निपुण अग्रवाल का सरलता स्वभाव व सभी के सहयोगी के रूप में रहने के कारण आज व्यापारी गाजेबाजे के साथ उनके कार्यालय पर पहुँचे वहाँ इन्होंने निपुण अग्रवाल को नमन आँखे दूसरी तरह हाथरस के एसएसपी बनाये जाने की खुशी में फूल की कली देकर आभार प्रकट कर विदा किया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेंदी व रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरो बाबा ने बताया कि डीसीपी साहब ने बहुत सुलझे हुए अच्छे अधिकारी के रूप में गाजियाबाद में कार्य किया।आपको नव नियुक्ति के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से दिल्लीगेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव मित्तल, दिनेश शर्मा बब्बे, पार्षद नीरज गोयल, यशवर्धन गुप्ता, विपिन गोयल, विशाल अग्रवाल, वरुण पंडित, भूषण यादव, अनुज मित्तल, उमेश भाटी, दुष्यंत गुप्ता, गौरव गर्ग, पवन गुप्ता, पवन जैन, मोहम्मद अकरम जनता बैंड, विकास मित्तल, दीपक गर्ग, आकाश जैन आदि व्यापारी मौजूद रहे।