रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- आस्था की नगरी हरिद्वार में भोलागिरी रोड बिरला घाट स्थित चिन्योट भवन में सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। हरिद्वार चिन्योट भवन से कलश यात्रा का शुभारंभ श्रीमती स्वर्ण मागो, शशि सिक्का, अनीता विनायक, मनोरमा कतियाल,वीना कतियाल के दिशा निर्देशन में महिला मंडल द्वारा हरिद्वार क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस, गीता भवन सड़क मार्ग से होते हुए गंगा पूजन के उपरांत चिन्योट  भवन पर समाप्त हुई। 

भागवत कथा के आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए चिन्योट भवन के डिप्टी चेयरमैन अविनाश विनायक ने बताया की भागवत कथा का आयोजन वरिष्ठ डिप्टी चेयरमैन सतपाल कतियाल तथा हरीश कतियाल के दिशा निर्देशन में किया गया। भागवत कथा का शुभारंभ श्री उधो जी महाराज द्वारा किया गया। भागवत कथा आज दिनांक 12 दिसंबर से आरंभ होकर 18 दिसंबर को पूर्ण विधि विधान के साथ समापन होगा। श्रद्धालुओं द्वारा भागवत कथा का श्रवण कर भक्तिमय वातावरण का आनंद प्राप्त किया।
Previous Post Next Post