सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद :- संकल्प जन सेवा ट्रस्ट गाजियाबाद द्वारा शिवालिक पार्क अशोक नगर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा के साथ मंगलवार से शुरू हो गई। कलश यात्रा बैण्ड बाजे के साथ निकली जिसमें महिलाओं ने शीश पर कलश धारण कर नगर यात्रा की। भागवत कथा श्रवण कराने प्रेम कुटीर आश्रम मथुरा वृन्दावन से पधारे आचार्य बालयोगी महाराज ने कहा कि भागवत कथा श्रवण से व्यक्ति के जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं। भागवत से धुंधकारी जैसा प्रेत मुक्ति को प्राप्त हो गया।
नारद मुनि ने सनकादिक मुनियों से बद्री नारायण धाम में भक्ति का कष्ट दूर करने हेतु भागवत श्रवण कराई तो भक्ति का कष्ट भागवत कृपा से ही दूर हो गया। बड़े भाग्य से मानव जीवन मिलता है और बड़े भाग्य से ही सत्संग और हरि कथा श्रवण करने का अवसर प्राप्त होता है। इसलिए जब भी अवसर मिले तो कथा अवश्य श्रवण करनी चाहिए। संकल्प जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने बताया कथा 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक प्रतिदिन सायं 3 बजे से 6 बजे तक होगी।