सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- पहले ऑल इंडिया अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मैच ऋषभ पब्लिक स्कूल व दिनेश वर्मा क्रिकेट फाउंडेंशन के बीच खेला गया। पेट्रोनोज क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मैच में ऋषभ पब्लिक स्कूल 4 विकेट से विजयी रहा। दिनेश वर्मा क्रिकेट फाउंडेंशन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की व निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए। डेनियल ने सबसे अधिक 67 रन बनाए।
उसके बाद 47 रन का योगदान अतिरिक्त रन का रहा। अपिग्त ने 25 रन का योगदान दिया। शाहिद अफरीदी, वाश्नव शर्मा, अभिनव व कृष्ण सारस्वत ने 2-2 विकेट लिए। ऋषभ पब्लिक स्कूल ने सैयद की नाबाद 110 रन की पारी की मदद से 26.5 ओवर में 6 विकेट पर 181 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। शाहिद अफरीदी ने 15 रन का योगदान दिया। विशाल पटेल ने 3 व ऋषभ शर्मा ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सैयद को दिया गया।