सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद :- सेठ मुकुंद लाल इंटर कॉलेज में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव में चौथा दिन सोमवार को भी अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विजेताओं को मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर तारा दत्त व पार्षद उर्मिला चौहान ने पुरस्कार प्रदान किए। 100 मीटर दौड़ सब जूनियर में प्रथम देवराज, द्वितीय राहुल, तृतीय विराट, 100 मीटर दौड़।
जूनियर में प्रथम प्रवीण कुमार, द्वितीय शुभंकर, तृतीय प्रिंस कुमार, 100 मीटर दौड़ सीनियर में प्रथम उदय, द्वितीय मुकेश व तृतीय अर्जुन सैनी रहे। 800 मीटर दौड़ जूनियर में प्रथम धीरज, द्वितीय आर्यन, तृतीय शुभंकर, तीन टांग की दौड़ में प्रथम रिजवान, द्वितीय आदित्य, ततृीय हर्ष रहे। गोला फेंक सीनियर में प्रथम पुष्कर, द्वितीय उदय व तृतीय शिवा रहे।