रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने तथा पालन कराने के लिए मोटिवेट किया गया है, पांचो जोनल कार्यालय में भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने के आदेश दिए हैं जिसके क्रम में निगम मुख्यालय तथा जोनल कार्यालय में आने वाले आगंतुकों से ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें प्रचार प्रसार के लिए बोर्ड भी लगाने के लिए कहा गया है।

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी के निर्देश अनुसार  नगर आयुक्त द्वारा अपने निगम कर्मचारियों व अधिकारियों को निगम तथा जोनल कार्यालय में आते समय सीट बेल्ट तथा हेलमेट का आवश्यक प्रयोग करने के लिए कहा गया है साथ ही अन्य आगंतु को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए अपील की गई है शहर वासियों से अपील की गई है कि वह निगम कार्यालय में जाते समय हेलमेट वह गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा महा नवंबर जो की ट्रैफिक नियमों का विशेष माह होता है उसमें भी सहयोग किया था, कई जगह शहर में डायरेक्शन बोर्ड भी लगाए गए इसी प्रकार सड़क सुरक्षा के लिए जन-जन को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए निगम सहयोग कर रहा है, गाजियाबाद नगर निगम अन्य विभागों से समन्वय कर शहर हित में बेहतर करने के लिए सदैव तत्पर है जिसमें जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग प्राप्त होता है।
Previous Post Next Post