रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- गाजियाबाद डीएम राकेश कुमार सिंह का तबादला हो गया। उन्हें कानपुर नगर का डीएम बनाया गया है। अलीगढ़ डीएम इंद्र विक्रम सिंह को गाजियाबाद का नया डीएम नियुक्त किया गया है। बताया जा रहा है कि नए डीएम आज ही कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं।
राकेश कुमार सिंह का मुरादाबाद से गाजियाबाद के लिए ट्रांसफर हुआ था। उन्होंने 4 जून 2021 को गाजियाबाद डीएम के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। यहां करीब 32 महीने की सफल पारी खेली। मुरादाबाद में भी इनका बतौर डीएम कार्यकाल करीब साढ़े 4 साल रहा था। इस प्रकार दो जिलों में ही इनकी पोस्टिंग 7 साल के आसपास रही है।
राकेश कुमार सिंह के कार्यकाल में केंद्र और राज्य सरकार के कई विभागों की रैंकिंग में गाजियाबाद देश-प्रदेश में अव्वल रहा। इनकी गिनती टीम लीडर और व्यवहार कुशल अधिकारियों में होती है। शायद यही वजह है कि राकेश कुमार सिंह को अब कानपुर जैसे बड़े शहर का डीएम बनाया गया है। अब गाजियाबाद आ रहे इंद्र विक्रम सिंह को भी पब्लिक फ्रेंडली बताया जाता है।