रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की गाजियाबाद शाखा की नवगठित कार्यकारिणी ने आज शपथ ग्रहण की और सीएस शिवम शर्मा ने बतौर अध्यक्ष शाखा की कमान संभाली। निवर्तमान चेयरपर्सन सीएस अर्चना बंसल ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई दी तथा उम्मीद जताई की आने वाले साल में गाजियाबाद शाखा अपने नए आयाम को छुएगी और अध्यक्ष सीएस शिवम शर्मा कंपनी सेक्रेट्री प्रोफेशन का नाम अपने क्षेत्र में रोशन करेंगे और गाजियाबाद शाखा में स्टूडेंट सर्विस को विशेष प्राथमिकता प्रदान करेंगे। नवनियुक्त सचिव सीएस सुभाकर झा ने अपना संकल्प दोहराया की कोई संस्थान की गतिविधियों में तत्परता से अपना योगदान देंगे।
नई कार्यकारिणी में सीएस शशांक टंडन ने उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला है और सीएस शिल्पा कंवर कोषाध्यक्ष पद ग्रहण किया है। ज्ञातव्य हो कि निवर्तमान चेयरपर्सन सीएस अर्चना बंसल ने अपने अथक प्रयासों के साथ गाजियाबाद शाखा के कार्यकलापों को विगत वर्ष में नई गति प्रदान की और विभिन्न सफल आयोजनों के साथ शाखा को नई दिशा दी। इस अवसर पर कार्यकारिणी के सभी सदस्य सीएस मयंक एवं सीएस आरती भी मौजूद थे और उन्होंने नई कार्यकारिणी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।