रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला गाजियाबाद के द्वारा नयागंज राइटगंज में भगवान श्री राम के झंडे सभी दुकानों पर लगाए गए समस्त बाजार राम मय हो गया। इस मौके पर संदीप बंसल राजेश बंसल दीपक गर्ग अमन सिसोदिया बॉबी शर्मा विनोद गुप्ता रिंकू गोयल आदि व्यापारी मौजूद रहे।