सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल प्रताप विहार में सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। सांस्कृतिक उत्सव के तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं ने  चंद्रगुप्त मौर्य व झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित नाटक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

समारोह का उदघाटन स्कूल की निदेशक मुनीश अग्रवाल व प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां एक तरफ छात्र-छात्राओ को अपनी प्राचीन भारतीय संस्कृति का ज्ञान प्राप्त होता है, वहीं दूसरी तरफ उन्हे भारतीय मूल्यों को आत्मसात करने का सुनहरा अवसर भी प्राप्त होता है। 

अतः छात्र-छात्राओं को ऐसे आयोजनों में अवश्य भाग लेना चाहिए। छात्र-छात्राओं ने नाटक व रंगारंग कार्यक्रमों से दिखाया कि आचार्य चाणक्य के मार्गदर्शन में चंद्रगुप्त मौर्य ने ना सिर्फ मौर्य राजवंश की स्थापना की, वरन वे भारत के महान सम्राट भी बने। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की वीरता व शौर्य के भी उन्होंने रंगारंग कार्यक्रमों से दिखाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Previous Post Next Post