रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- इंदौर मे चल रही कार्यशाला के दौरान उत्तर प्रदेश के कई नगर निकाय के अधिकारियों ने हिस्सा लिया है तथा अपने-अपने नगर निगमो के अनुसार ट्रेनिंग में विशेष योजनाओं के लिए प्रतिभाग कर रहे हैं, गाजियाबाद के नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक सिंह मालिक का कचरा सेग्रीगेशन तथा आरडीएफ निस्तारण के लिए विशेष अध्यन चल रहा है, गाजियाबाद को पूर्णतः कचरा मुक्त करने की योजना के क्रम में मंथन कर रहे हैं, इंदौर में 400 TPD के एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया गया।
प्रतिदिन भारी मात्रा में सृजित होने वाले कूड़े का निस्तारण किस प्रणाली के तहत किया जाना है ट्रेनिंग के दौरान देखा गया, सूखे कचरे को भी सेग्रीगेशन करने का कार्य मशीनों के द्वारा बेहतर तरीके से किया जा रहा है, आरडीएफ का निस्तारण प्रणाली पर भी अध्ययन किया गया, रीयूज, रिड्यूस, रिसाइकल पर इंदौर की तर्ज पर गाजियाबाद नगर निगम भी वृहद स्तर पर कार्यवाही करेगा जिससे वेस्ट से बेस्ट बनाकर कचरा निस्तारण में काफी मदद मिलेगी।
गाजियाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों में उपकरणों की संख्या बढ़ाने, ग्राउंड लेवल की टीम को प्रशिक्षण पर बल दिया जाएगा, नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद मे कचरा का सदुपयोग कर निस्तारण की कार्यवाही को प्रबल किया जाएगा, साथ ही शहर वासियों को भी जागरुक कर जन सहयोग से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य गाजियाबाद नगर निगम द्वारा बेहतर तरीके से किया जाएगा।