◼️गाजियाबाद में प्राचीन चौपला हनुमान मंदिर में 14 फरवरी से हनुमान जयंती 23 अप्रैल तक होंगे धार्मिक आयोजन 



रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- अग्रसेन बाजार,चौपला स्थित शहर के सबसे प्राचीन हनुमान मंदिर को 100 वर्ष हो गए हैं। इसी के चलते यह वर्ष शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जाएगा और वर्ष भर धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। यह जानकारी मंदिर श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष व प्राचीन हनुमान मंदिर के संरक्षक श्रीमहंत नारायण गिरि ने दी। 

उन्होंने बताया कि धार्मिक कार्यक्रमों की शुरूआत 14 फरवरी को बसंत पंचमी पर्व से शुरू हो जाएगी। इस दिन पूजा-अर्चना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा और प्रसाद वितरित किया जाएगा। जिसमें केंद्रीय मंत्री व सांसद जनरल डॉ वी के सिंह, गाजियाबाद  महापौर श्रीमती सुनीता दयाल, राज्यसभा सांसद डा.अनिल अग्रवाल ,विधायक व पूर्व मंत्री अतुल गर्ग शामिल होंगे।
Previous Post Next Post