सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद :- राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में आईसीटी व हनीवेल कंपनी के सहयोग से 15 दिवसीय साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया। कार्यक्रम के उदघाटलन समारोह में कॉलेज प्राचार्य डॉ, नीतू चावला, आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर डॉण् संगीता सोलंकी, एमएमएच कॉलेज की प्रोफेसर डॉण् सुभाषिनी शर्मा, व हनीवेल कंपनी रिलेशनशिप मैनेजर व ट्रेनर सत्येंद्र नारायण और विवेक त्यागी मौजूद रहे। कार्यक्रम में छात्राओं को साइबर खतरों की पहचान, सुरक्षित नेटवर्क बनाने के तरीके और सुरक्षित डेटा प्रबंधन की बुनियादी बातों के बारे में बताया गया ताकि वे सुरक्षित और स्वतंत्र रूप से इंटरनेट और डिजिटल माध्यमों का उपयोग करना सीख सकें।