रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में कार्यकारिणी का चुनाव आगामी 25 फरवरी को होगा। यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी विनय कक्कड़ ने दी है। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी की सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा और दोपहर 3 बजे तक चलेगा। चुनावी मैदान में कुल 15 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे। जिनकी किस्मत का फैसला भी 25 फरवरी की शाम को चुनावी नतीजे घोषित होते ही हो जाएगा।
बता दें कि इस कार्यकारिणी चुनाव में वर्तमान कार्यकारिणी के 10 प्रत्याशियों ए.के. जैन, अमित कुमार, जी. सी. गर्ग, मनवीर सिंह, रविंद्र रिहानी, श्रवण कुमार, सुनीता भाटिया, विनोद कुमार गुप्ता, विनम्र जैन, विवेक गोयल और परिवर्तन दल गुट में पांच लोग हैं, जिनमें अंजुला गुप्ता, कविता, किंशुक बंसल, मधु कुमार, और संदीप कुमार शामिल हैं।
इस चुनाव में कुल 23 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। सत्यापन, पुनरीक्षण एवं नाम वापिस होने के बाद कुल अंतिम सूची में कुल 16 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें से एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया था। अब "आपका साथ गुलोमहर का विकास" गुट के 10 प्रत्याशी और "परिवर्तन दल" का पांच प्रत्याशियों के गुट आमने सामने हैं। चुनाव में अपने पक्ष में मतदान के लिए सभी प्रत्याशियों के द्वारा जमकर प्रचार किया जा रहा है।
वर्तमान कार्यकारिणी ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर सभी अपने पक्ष में मतदान की अपील की है। वहीं दूसरे गुट ने अपना मेनिफेस्टो रखकर मतदान की अपील की है। अब देखना ये है कि 25 फरवरी को किसकी किस्मत का ताला खुलेगा। प्रत्याशियों की किस्मत सोसायटी के मतदाताओं के हाथों में कैद है।