सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद :- गुलमोहर एन्क्लेव में 25 फरवरी को होने वाले कार्यकारिणी चुनाव में पूनम जैन व सुनीता भाटिया ने आपका साथ गुलमोहर का विकास टीम के लिए वोट मांगे। योग करने वाली समस्त महिलाओं ने निशुल्क योग सिखाने वाली योग गुरु अलका बाटला को वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएं दीं दोनों महिलाओं ने योग करने वाली मातृ शक्ति से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
पूनम जैन और सुनीता भाटिया ने "आपका साथ गुलमोहर का विकास" नारा लगाते हुए सभी महिलाओं से वोट मांगे। उन्होंने बताया कि पहले महिलाएं योगा पार्क में करती थीं। लेकिन पार्क में बारिश होने या पानी भरने पर उन्हें परेशानी होती थी। इसीलिए वर्तमान कार्यकारिणी ने उनके लिए मंदिर के पास टीन शेड डलवाकर योगा करने की सहूलियत दी। मातृ शक्ति ने भी आपका साथ गुलमोहर का विकास टीम का सहयोग करने का आश्वासन दिया है।