रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा विश्व पुस्तक मेला प्रगति मैदान नई दिल्ली से लाई गयी, “संत कबीर पुस्तकालय, नि: शुल्क वाचनालय” श्याम पार्क मेन में प्रतियोगी छात्र, छात्राओं को एक दर्जन से अधिक पुस्तकें समाज सेविका फूलमती यादव द्वार भेंट की गयी, लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
        
प्रतियोगी छात्रों से बातचीत में शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती के लिए 60 हजार से अधिक पद नौकरी के लिए निकाले गये, 50 लाख से अधिक नवजवानों ने आवेदन किया, यह सिद्ध करता है कि बेरोजगारी भारत में कितनी भयावह स्थिति में है, लेकिन सबसे शर्मनाक स्थिति यह है कि पूरी मेहनत, लगन से परीक्षा की तैयारी कर, धन खर्च कर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे छात्रों में पेपर लीक होने से मायूसी और आक्रोश है, लगातार छात्रों के साथ छल हो रहा, यह बड़ा षड्यंत्र है, हम इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार से सख्त कार्यवाही की मांग करते है 

तथा आशा करते है जल्द से जल्द जांच कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाय, पूरे देश का नवजवान बेरोजगारी, बेकारी का शिकार है, झूठ, लूट, पाखंड और अंधविश्वास का बाजार गर्म है, मंहगाई बेतहाशा बढ़ रही है, किसान, मजदूर की हालत चिंताजनक है, नीतियाँ कुछ लोगों के पक्ष में बनायी जा रही हैं, यह देश के लिए, देश वासियों के लिए शुभ संकेत नही है, यदि सरकार को देश के आम आदमी की चिंता है तो उसे उनके सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना चाहिए, 

पुस्तकालय को पुस्तकें भेंट की गयी प्रमुख है: गुरु नानक देव जीवन और दर्शन, सनातन धर्म में जाति का सच, चंपारण में महात्मा गांधी, भारत में सामाजिक परिवर्तन और विचार, चंपारण सत्याग्रह की कहानी, इतिहास के महापुरुष, कबीर साखी दर्पण -1, कबीर साखी दर्पण -2, सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, रिजिनिंग 360, फ़्रौक्टस सेट एवं सोल्व पेपर, उत्तर प्रदेश सबइंस्पेक्टर पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा, एस0 एस0 सी0 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आदि| इस अवसर पर उपकार प्रकाशन द्वारा बच्चों को चाभी का छल्ला भेंट किया गया, मंजू, मनीष सिंह, गौरव श्रीवास्तव, विनोद यादव, राधिका,रोशन सिंह, विक्की कुमार, रेनू यादव, अमर बहादुर, फूलमती यादव, राम दुलार यादव उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post