रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में शनिवार को कुछ इसी प्रकार का वातावरण था क्योंकि विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम शर्मा व हैड गर्ल्स ने दीप प्रज्वलन करके किया। स्वागत गीत तथा पुष्प वर्षा के साथ 12वीं कक्षा की छात्राओं का अभिनंदन किया गया जिसमें कक्षा 11 की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बारहवीं कक्षा की छात्राओं ने रैंप वॉक कर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ा दी। इस अवसर पर 12वीं की छात्राओं को अलग -अलग शीर्षकों से भी सम्मानित किया गया जैसे मिस ठाकुर द्वारा
निधि खोखर ,
बेस्ट स्टूडेंट- प्रिया शाक्य,
यूथ आइकॉन -प्राची पुण्डीर,
ब्यूटीफुल हेयर -अश्वजीत,
मिस एनर्जेटिक - खुशबू,
मिस फैशनिस्टा -खुशी फैसला,
मिस पैनचुएल -बुशरा,
मिस ऑल राउंडर-अंशिका चौधरी
मिस प्रीटी इन ब्लैक -अनिबा ,
मिस सेंटपरसेंट इनोसेंट -आस्था,
का चयन करके उन्हें पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने कक्षा 12वीं की छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मेहनत और ईमानदारी से लक्ष्य प्राप्त करने का मूलमंत्र दिया। विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि परीक्षा के तनाव को अपने ऊपर हावी न होने दें, निरंतर अभ्यास करते रहें क्योंकि अभ्यास ही सफलता की कुंजी है।