सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
हापुड़ :- पुराना बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर में गुरुवार की शाम सत्संग भवन का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व विधायक विजयपाल सिंह आढ़ती द्वारा किया गया। सत्संग भवन का शिलान्यास मंत्रोच्चार द्वारा पण्डित ऋषि शर्मा व मुनेश पण्डित द्वारा संपन्न कराया गया। सत्संग भवन बनने से मन्दिर में संकीर्तन करने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।
इस अवसर पर जिला महामंत्री पुनीत गोयल, मण्डलाध्यक्ष सुनील वर्मा, सभासद वंदना सिंघल, पूर्व सभासद योगेंद्र पण्डित, इंद्रजीत भुर्जी, हर्ष, रतन, हरेश्वर नाथ सेवार्थ समिति की ओर से अनुज शर्मा, विजय पंसारी, शरद अगरवाल, संजू, नितिन शर्मा, विकास शर्मा, अमित शर्मा, राकेश गोस्वामी, ओमवीर वर्मा, विजय वर्मा, अभिषेक शर्मा व आयुष शर्मा मौजूद रहे।