सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- क्रिक्षेत्र क्रिकेट क्लब ने ट्राइडेंट्स स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले आर एस शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिक्षेत्र क्रिकेट क्लब का विजयी अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार को बीसीए स्टार को 4 विकेट से हराकर टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। आयोजक शुभम शर्मा ने बताया कि मैच में बीसीए स्टार ने टॉस जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 248 रन बनाए।
आर्यन चौधरी ने 47, आदित्य वर्मा ने 45, रूपेश मिश्रा ने 44 व विभु चौधरी ने 42 रन का योगदान दिया। अभय नेगी ने 3, चाहत मल्होत्रा व आदित्य लाल ने 2-.2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिक्षेत्र क्रिकेट क्लब ने 29.3 ओवर में 6 विकेट पर 252 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। रणजी प्लेयर अंशुल गुप्ता ने 64 गेंद पर 103 रन की पारी खेली। चैतन्य शर्मा ने नाबाद 75 रन बनाए। बॉबी यादव व यश चौधरी ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंशुल गुप्ता को दिया गया।